ऐसा एक सपना
जो बार बार देखा,दोहराया,सोचा और जिसे हकीकत से अहम समझा
ऐसा एक सपना जो हे सच होने से परे
जिसे सुनकर लोग हसे, मजाक उडाए
आख़िर सपना ही हे भाई
इसमे कुछ ना ग़लत ना सही
ऐसा एक सपना
जिसका चित्रीकरण मेरे मन मै हो
जीवन मै नही पर मन मै सही
ऐसे सोचते सोचते मै सो जाता हू
ऐसा सपना देखे, जब नींद से जगता हू
तो इर्द गिर्द दुनिया एक भयंकर सा सपने नज़र आती हे
(काम शुरू हें , असुविधा के लिए खेद हें)
~
कावकाव
No comments:
Post a Comment